कोरबा में आसमान से बरपा कहर: तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, 16 मई तक मौसम विभाग अलर्ट जारी

Update: 2025-05-13 04:57 GMT

Chhattisgarh Weather Today : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। कुरूडीह गांव में तीन बालक बिजली की चपेट में आ गए। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप (14 साल) और लोकेश कुमार कर्ष (13 साल) गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि एक अन्य साथी अचेत हो गया। दो बालकों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों दोस्त गांव से लगे एक तालाब के पास घूमने गए थे। तेज गर्जना और बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से तीनों वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद एक लड़के को होश आया और उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही 112 की मदद से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है।

16 मई तक मौसम विभाग अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने 16 मई तक अधड़ के साथ बिजली और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 13 मई को येलो अलर्ट तो वहीं 14 से 16 मई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बारिश के इन दोनों स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है।



 


Tags:    

Similar News