SwadeshSwadesh

अमेरिकी सेना हटते ही सीरिया में तुर्की ने बरसाए गोले, भारत ने जताया कड़ा विरोध

Update: 2019-10-10 11:21 GMT

नई दिल्ली। सीरिया में तुर्की की तरफ की गई सैन्य कार्रवाई और गोले बरसाने की घटना पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे सीरिया की स्वायत्ता का सम्मान करने को कहा है।

अमेरिकी सेना के हटते ही सीरिया में तुर्की की तरफ से हमला और वहां के लड़के कुर्दिश को निशाना बनाने के बीच भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वे तुर्की की कार्रवाई से चिंतित हैं और सीरिया के साथ शांति के साथ बातचीत की अपील करते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया- हम उत्तर-पूर्वी सीरिया में तुर्की की तरफ से एकतरफ सैन्य कार्रवाई से चिंतित है। तुर्की की यह कार्रवाई क्षेत्र में स्थिरता को बिगाड़ेगी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करेगी। साथ ही, मानवता और स्थानीय नागरिकों के लिए भी काफी चिंता का विषय है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आगे कहा- हम तुर्की से यह कहते है कि वे सैन्य हमले पर संयम बरते और सीरिया की स्वायत्ता का सम्मान करे। हम सभी मुद्दों को बातचीत और चर्चा के जरिए समाधान करने की अपील करते हैं।

Tags:    

Similar News