जलालाबाद में सुखबीर बादल के काफिले पर हमला, अकाली-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

पत्थरबाजी और फायरिंग से मची भगदड़

Update: 2021-02-02 08:58 GMT

जलालाबाद। फाजिल्का जिले के जलालाबाद नगर में आज अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गए। यह टकराव नगर निगम चुनावों में तहसील कार्यालय, जलालाबाद में नामांकन भरने के दौरान हुआ, जहां सुखबीर सिंह बादल अपने समर्थक प्रत्याशी के साथ आये हुए थे। यहीं पर कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के मध्य झड़प हुई, जो पत्थरबाज़ी और फायरिंग तक पहुंच गई।

हालांकि पुलिस ने सुखबीर सिंह बादल को पिछले दरवाजे से ही तहसील कार्यालय में दाखिल करवाया था परन्तु जब टकराव और पत्थरबाज़ी हुई तो सुखबीर बादल वहीं मौजूद थे। इस पत्थरबाज़ी में सुखबीर बादल के वाहन और उनके काफिले के वाहनों का भी नुकसान हुआ है। इस झड़प के दौरान चली गोली में दो कार्यकर्ता जख्मी भी हुए हैं। जानकारी मिलने के बाद फाजिल्का के एसएसपी हरदीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। अकाली दल का आरोप है कि जलालाबाद के कांग्रेस विधायक रविंदर आवला के बेटे की रहनुमाई में उपद्रवियों ने सुखबीर और अकाली कार्यकर्ताओं पर योजनाबद्ध ढंग से हमला करवाया है।  

Tags:    

Similar News