SwadeshSwadesh

राफेल मामले में SC ने लगाई भरोसे की मुहर, माफी मांगें विपक्षी : शाह

Update: 2019-11-14 09:30 GMT

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राफेल युद्धक विमान सौदा मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी सरकार को क्लीन चिट दिए जाने पर कहा कि कांग्रेस नेताओं और विरोधियों को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले ये लोग दलीय हितों को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखते हैं तथा सुप्रीम कोर्ट का फैसला इनके लिए एक सबक है।

शाह ने ट्वीट कर कहा कि फैसले से साबित हो गया है कि मोदी सरकार की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विरोधियों द्वारा राफेल मुद्दे पर संसद के कामकाज में बाधा डालने की कवायद इस फैसले से झूठी साबित हुई है। संसद का समय जनता की भलाई के कामों में लगाया जा सकता था।

Tags:    

Similar News