SwadeshSwadesh

चुनावी बॉन्ड को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा स्थगित

Update: 2019-11-21 06:41 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होने के साथ विपक्षी सांसदाें ने हंगामा शुरू कर दिया है। विपक्ष की ओर से एनआरसी, इलेक्टोरल बॉन्ड और विनिवेश पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। लोकसभा में नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल में पहुंचे गए।

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में युवाओं और खिलाड़ियों पर चर्चा हो रही है। आपको हमेशा अपनी बात रखने का मौका मिलता है। लेकिन आप वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं। सदन की मर्यादा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। वेल में आकर आसन से बात करना सही नहीं है। आप सभी से निवेदन है कि अपनी सीटों पर जाएं, मैं अगर आपको स्थगन पर व्यवस्था देता तो आप वेल में आते हैं। स्थगन पर अभी विचार भी नहीं किया है।

इसी बीच लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से देश को लूटा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है। चौधरी ने कहा कि यह एक बेहद गंभीर मुद्दा है, इसलिए हमने इस पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

Tags:    

Similar News