SwadeshSwadesh

एनएस विश्वनाथन आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर एक साल के लिए नियुक्त

Update: 2019-07-01 09:45 GMT

नई दिल्ली। एनएस विश्वनाथन को एक साल के लिए आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर पद से विरल आचार्य के इस्तीफे के बाद सरकार ने उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी थी।

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपना कार्यकाल पूरा होने से छह महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। वह मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी थे। केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने के अंत में एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा था कि कुछ सप्ताह पहले आचार्य ने आरबीआई को पत्र लिखकर सूचित किया था कि अपरिहार्य निजी कारणों से 23 जुलाई, 2019 के बाद वह डिप्टी गवर्नर के अपने कार्यकाल को जारी रखने में असमर्थ हैं।

अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले विश्वनाथन वर्ष 2014 में रिजर्व बैंक के ईडी बनाये गए थे। इसके अलावा विश्वनाथन ने सालों तक अलग-अलग बैंकों के निदेशक के पद पर काम किया है। साथ ही वह आईएफसीआई लिमिटेड के सतर्कता विभाग में चीफ जनरल मैनेजर भी रह चुके हैं।

Similar News