SwadeshSwadesh

लोकसभा चुनाव 2019 : 4 एग्जिट पोल में मोदी को पूर्ण बहुमत का अनुमान

Update: 2019-05-19 13:36 GMT

नई दिल्ली। नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग छह बजे समाप्त हो गई है। महीनों चले सबसे बड़ी सियासी दंगल के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद 542 सीटों पर एग्जिट पोल्स आना शुरू हो गए। चार एजेंसियों के सर्वे में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है। 

LokSabha Seats :- 543

Majority :- 272

Exit Polls NDAUPAMGBOTH

TIMES NOW-VMR

3061322084
C-VOTER2871284087

 INDIA TODAY - MY AXIS 

185

83

0

47

POLL OF POLLS

2961260120

लोकसभा चुनाव 2014 में पूर्व बहुमत से सरकार बनाने वाली बीजेपी जहां दोबारा सत्ता में आने की कोशिश में लगी है। वहीं 44 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। चुनावी परिणाम आने से पहले एक बार फिर से गैर एनडीए सरकार बनाने की कवायद तेज हुई है। इसको लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडु ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीम मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बने माहौल का बीजेपी ने पूरी तरह से फायदा उठाया था और सत्ता में आने में कामयाब रही थी।

Similar News