SwadeshSwadesh

कमलनाथ को मप्र का मुख्यमंत्री बनाया तो देशभर में सिख करेंगे विरोध : सिरसा

Update: 2018-12-13 15:56 GMT
Image Credit : dbn.news

नई दिल्ली। अकाली दल के नेता और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को कहा कि अगर कांग्रेस कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाती है तो सिख इस फैसले के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन करेंगे। सिरसा का आरोप है कि कमलनाथ का 1984 के सिख विरोधी दंगों में हाथ रहा है।

सिरसा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों को पारितोषिक देने की पंरपरा है। उन्होंने राहुल गांधी को चेतावनी दी कि वह परंपरा को न अपनायें।

मध्य प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस को मिली जीत के बाद कमलनाथ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार बन कर उभरे हैं। कांग्रेस को यहां 144 सीटें मिली हैं।

सिरसा ने कहा कि हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कमलनाथ को उनके गलत कामों के लिए सजा मिले। कांग्रेस वाले न्यायपालिका और सीबीआई को नियंत्रित कर लें लेकिन वह 'अपराधियों' को नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि सिखों ने अब तक बहुत धैर्य रखा है लेकिन कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले से उनका धैर्य का बांध टूट जाएगा। 

Similar News