ED ने सोनिया-राहुल गांधी को भेजा नोटिस, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया

Update: 2022-06-01 09:16 GMT

File Photo 

नईदिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। दोनों नेताओं को ये नोटिस नेशनल हेराल्ड केस के संबंध में भेजा गया है।  ईडी ने नी लॉन्ड्रिंग केस (अंडर सेक्शन 50 एक्ट) के तहत दोनों नेताओं को 8 जून को एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है।  इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था।  

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दिल्ली के ट्रायल कोर्ट को इस बारे में शिकायत दी गई थी। इसके बाद आयकर विभाग की जांच शुरू हुई थी। नेशनल हेराल्ड मामला इक्विटी लेनदेन में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के कथित दुरुपयोग से संबंधित है। स्वामी ने अपनी शिकायत में कहा था कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के अधिग्रहण के दौरान हेराफेरी की गई है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साल 1937 में नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला। अंग्रेजो को इस अखबार से इतना खतरा महसूस हुआ कि उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेशनल हेराल्ड पर बैन लगा दिया।  आज फिर आज़ादी के आंदोलन के इस आवाज को दबाने का घिनौना षड्यंत्र रचा जा रहा है।  इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है।  

Tags:    

Similar News