SwadeshSwadesh

ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बनाया आरोपी

Update: 2022-08-17 09:13 GMT

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल पूरक चार्जशीट में जैकलीन को आरोपित बनाया है। 

ईडी अप्रैल में इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपित सुकेश चंद्रशेखर ने पांच करोड़ 71 लाख रुपये से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे। सुकेश अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट पहुंचाने का काम करता था। इन गिफ्ट में 52 लाख रुपये का घोड़ा और 9 लाख रुपये की एक पारसी बिल्ली भी शामिल है। पटियाला हाउस कोर्ट ने 28 मई को जैकलीन फर्नांडीज को आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए अबू धाबी जाने की अनुमति दे दी थी। जैकलीन को 31 मई से 6 जून तक विदेश यात्रा पर जाना था।

Tags:    

Similar News