देश में तीसरी लहर हुई तेज, 24 घंटों में 3.17 लाख से अधिक नए मरीज मिले

Update: 2022-01-20 06:09 GMT

नईदिल्ली।  देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में तीन लाख, 17 हजार 532 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो लाख 23 हजार, 990 है। इस दौरान 491 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। 

गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 58 लाख, 07 हजार, 029 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 93.69 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख, 24 हजार 51 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 16.41 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19.35 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 70 करोड़ 93 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओमिक्रोन संकट - 

देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गयी है। देशभर में ओमिक्रोन के नौ हजार, 287 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के नए मामलों में 3.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब तक देश में ओमिक्रोन से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News