SwadeshSwadesh

शीतकालीन सत्र में आठ नए विधेयक पेश करेगी केंद्र सरकार

Update: 2019-10-22 12:28 GMT

नई दिल्ली/वेब डेस्क। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि संसद के आगामी शीतसत्र में सरकार आठ नए विधेयक पेश करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीत सत्र में विपक्ष शांतिपूर्ण ढंग से सदन चलाने और ज्यादा से ज्यादा विधायी कार्य संपन्न कराने में सहयोग करेगा।

जोशी ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चार महत्वपूर्ण विधेयक अभी संसद में लंबित हैं। साथ ही सात-आठ नए विधेयक सरकार संसद में पेश करेगी। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह पिछले सत्र की ही भांति ज्यादा से ज्यादा कामकाज करने में सरकार का सहयोग करें।

उल्लेखनीय है कि संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार कई महत्‍वपूर्ण अध्‍यादेशों को संसद से पारित कराने पर जोर देगी। वहीं विपक्ष का जोर आर्थिक मंदी एवं कश्‍मीर जैसे मुद्दों पर रहेगा। ऑटो सेक्‍टर की मंदी और जम्मू कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद के हालात को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। (हि.स.)

 

Similar News