SwadeshSwadesh

अरूण जेटली ने मोदी से किया यह आग्रह, पढ़ें पूरी खबर

Update: 2019-05-29 10:47 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली सरकार के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ट्विटर पर कैबिनेट में शामिल नहीं करने का आग्रह पीएम मोदी से किया है। अरुण जेटली ने वित्त मंत्री के लेटरहेड से लिखे पत्र को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें कैबिनेट में शामिल करने पर विचार नहीं किया जाए। जेटली ने अपने पत्र में पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में देश के विकास को नए रास्ते पर ले जाने का मौका मिला।

जेटली ने पत्र में लिखा कि भाजपा पार्टी में रहते हुए मुझे संगठन स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई, एनडीए की पहली सरकार में मंत्री पद और विपक्ष में रहते हुए भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला। मैं इससे ज्यादा की कुछ और मांग भी नहीं कर सकता। उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया।

Similar News