कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंचे दिल्ली, सिद्धू को बताया अस्थिर इंसान

अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात का किया खंडन

Update: 2021-09-28 10:11 GMT

नईदिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में घमसान चल रहा है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह आज शाम पहली बार दिल्ली पहुंचे।  इस दौरान उनके केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की अटकलें चाल रही थी। जिन्हें कैप्टन ने खारिज कर दिया।  

उन्होंने यहां मीडिया से चर्चा में दिल्ली गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वे तो दिल्ली में कपूरथला हाउस में आवास को खाली करने जा रहे हैं ताकि नए मुख्यमंत्री वहां आवास ले सकें।वही ं सिद्धू के इस्तीफे पर कहा की मैंने पहले ही कहा था, वह स्थिर इंसान नहीं है और बॉर्डर पर लगे पंजाब के लिए वह सही नहीं है।'

दरअसल, उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट में कहा है कि दिल्ली में कैप्टन अपने पुराने दोस्तों से भी मिलेंगे। जिसके बाद से अमित शाह और नड्डा से मुलाकात की अटकलें लगाईं जा रही थी।  

बता दें की अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इसके संकेत दिए थे।  उन्होंने कहा था की राजनीति में सभी विकल्प खुले है।राजनीति के 52 साल के अनुभव और साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहने पर उनके कई दोस्त बने हैं। वो समर्थकों से विचार कर फैसला लेंगे।  ठुकराल के दोस्तों से मुलाकात वाली बात को ही अमित शाह और नड्डा से जोड़कर देखा जा रहा है।  यदि अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होते है तो ये चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा।  वहीं भाजपा को कैप्टन के रूप में पंजाब में बड़ा चेहरा मिलने से फायदा होना तय है।  


Tags:    

Similar News