SwadeshSwadesh

एक दिन में 16,765 करोड़ रुपये बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति, नेटवर्थ 95.4 अरब डॉलर हुई

Update: 2021-09-24 07:06 GMT

मुंबई। देश के सबसे बड़े रईस और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले ग्रुप में शामिल होने की ओर अग्रसर हैं। उनके नेटवर्थ में एक दिन में 2.27 अरब डॉलर (करीब 16 हजार,765 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 95.4 अरब डॉलर पहुंच गई है। इसके बावजूद वो दुनिया के अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर बने हुए हैं। निजी क्षेत्र की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इजाफा से अंबानी की नेटवर्थ में यह उछाल आया है। 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 18.7 अरब डॉलर की तेजी आई है। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में बड़े अंबानी 90 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर थे। लेकिन, इस बार 95.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के बावजूद टॉप 10 में भी नहीं हैं। इसकी वजह दुनिया के टॉप 10 अमीरों की नेटवर्थ 100 अरब डॉलर से ज्यादा है। 

उल्लेखनीय है कि 10वें नंबर पर अमेरिका के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 101 अरब डॉलर हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अभी उनसे लगभग 5.6 अरब डॉलर कम है। इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 68.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 14वें नंबर पर बने हुए हैं। वह अंबानी के बाद भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। 

Tags:    

Similar News