SwadeshSwadesh

टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, मोदी सरकार की बड़ी जीत

Update: 2018-07-20 17:47 GMT

नई दिल्ली। केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को लोकसभा में शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है। सदन में मतदान के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 मत तो उसके खिलाफ 325 वोट पड़े। सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 199 मतों की बड़ी जीत हासिल कर ली है।

इससे पहले लोकसभा में 12 घंटे की चली मैराथन बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों- प्रत्यारोपों का जमकर दौर चला। बावजूद इसके प्रधानमंत्री मोदी की सरकार विश्वास मत जीतने में सफल रही और तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को सदन ने खारिज कर दिया। हालांकि मतदान से पहले शिवसेना और बीजू जनता दल (बीजद) ने सदन से वाकआउट कर दिया।

सदन में मत विभाजन की मांग के चलते मतदान कराया गया जिसमें अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 और प्रस्ताव के विपक्ष में 325 मत पड़े।



Similar News