SwadeshSwadesh

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से तीन और बच्चों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Update: 2019-06-22 09:03 GMT

मुजफ्फरपुर,22 जून। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित और तीन बच्चों की मौत हो गई। इस महामारी से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 127 पहुंच गई है । 129 बच्चे अभी इलाजरत हैं। एसकेएमसीएच में शुक्रवार की शाम 04 बजे के बाद से शनिवार की सुबह 08 बजे तक सिर्फ और तीन बच्चों की मौत हो गई। केजरीवाल अस्पताल में इस बीमारी से मौत का सिलसिला थमा है परंतु पीड़ित बच्चों का इलाज़ के लिए आने का सिलसिला जारी है।

एसकेएमसीएच में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 429 हो गयी है। इनमें से 188 बच्चों को इलाज़ के बाद वापस घर भेज दिया गया है और 124 बच्चों का इलाज अब भी जारी है। इसमें 04 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर स्थानीय केजरीवाल हॉस्पिटल में आज तक पीड़ित 159 बच्चों को भर्ती कराया गया है जिनमें से 49 बच्चों को समुचित इलाज़ हेतु अन्यत्र रेफर किया गया। 05 बच्चे अभी तक भर्ती हैं। इसमें से 01 बच्चे की हालत गंभीर है। (हि.स.)

Similar News