फारूक अब्दुल्ला हुए अस्पताल में भर्ती, 30 मार्च को निकला था कोरोना

Update: 2021-04-03 09:45 GMT

श्रीनगर।  नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से संसद सदस्य डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला को कोविड-19 के सकारात्मक परीक्षण के चार दिन बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर मेरे पिता को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि हमारा परिवार उन सभी लोगों का आभारी है जिन्होंने उनके पिता के स्वास्थ्य को लेकर सन्देश भेजे हैं। डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला कोविड वैक्सीन का पहला टीका लेने के एक महीने बाद 30 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 

डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने बाद 30 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने 85 वर्षीय दो मार्च को सोरा स्थित स्किम्स अस्तपाल में कोरोना की पहली खुराक ली थी।पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उमर अब्दुल्ला समेत पूरा परिवार होम क्वारंटाइन हो गया था। 

Tags:    

Similar News