Jammu Kashmir News: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी
किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार, 20 जुलाई को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के दच्छन और नागसेनी के जंगलों के बीच स्थित खानकू इलाके में हो रही है, जहां आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
सूत्रों के मुताबिक, इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जैसे ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई। फायरिंग जारी है, जिससे इलाके में तनाव बना हुआ है।
इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, पैरा स्पेशल फोर्स (SF) और राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की टीमें शामिल है। पूरा क्षेत्र घेर लिया गया है और स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि "विशेष इनपुट के आधार पर किश्तवाड़ के हदल गाल इलाके में अभियान चलाया गया है। आतंकियों से संपर्क हो चुका है और ऑपरेशन जारी है।"
इसी बीच, काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट भी घाटी के चार जिलों में 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर से जुड़े स्लीपर सेल्स घाटी में सक्रिय है, जिनकी तलाश की जा रही है।
अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है और ऑपरेशन जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।