आतंकवाद पर एक्शन: जम्मू-कश्मीर में तीन और आतंकवादियों के घर ध्वस्त

Update: 2025-04-27 03:54 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में तीन और आतंकवादियों के घर ध्वस्त कर दिए गए हैं। रविवार को वीडियो जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों को न्यूट्रलाइज करने के लिए अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में कई आतंकियों के घर को ध्वस्त किया जा रहा है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादी तंत्र पर कार्रवाई जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा, पुलवामा और शोपियां जिलों में तीन सक्रिय आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल आतंकवादी रैंकों में शामिल हुए अदनान शफी का घर शनिवार रात शोपियां जिले के वंडीना में ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पुलवामा जिले में एक अन्य सक्रिय आतंकवादी आमिर नजीर का भी घर ध्वस्त कर दिया गया है।

सुरक्षा बलों ने बांदीपुरा में सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद शीर गोजरी के घर को भी ध्वस्त कर दिया है। पहलगाम हमले के बाद से अब तक 9 आतंकियों के घर को ध्वस्त किया जा चुका है।

बता दें कि, पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी। इस आतंकी घटना के बाद से भारतीय सेना ने संवेदनशील क्षेत्रों में आतंकियों को ट्रेस करने के लिए अभियान शुरू किया है। फिलहाल लश्करे ए तैयबा और अन्य आतंकी संगठन से जुड़े आतंकियों के घर ध्वस्त किए जा रहे हैं।

अब तक इनके घर हुए ध्वस्त :

बांदीपोरा - जमील अहमद

जौनापोरा - अदनान शफी

अनंतनाग - आदिल अहमद थोकर

पुलमावा - अहसान उल हक़ शेख

त्राल - आसिफ अहमद शेख, अमीर नजीर

शोपियां - शाहिद अहमद कुट्टे

कुलगाम - जाहिद अहमद गनी

फारुक

Tags:    

Similar News