SwadeshSwadesh

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे श्रीनगर, राज्यपाल सिन्हा ने किया स्वागत

Update: 2021-07-25 16:04 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। रविवार को उनका कोई अधिकारिक कार्यक्रम नहीं है और वह राजभवन में ही रहेंगे। सोमवार को कारगिल युद्ध 22 वर्ष पूरे होने पर द्रास वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति 27 जुलाई को कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और 84 विद्यार्थियों को मेडल व डिग्रियां बांटेंगे। इस मौके पर उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कश्मीर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. तलत अहमद भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति बुधवार को वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उनके अन्य कार्यक्रमों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। वह श्रीनगर के कुछ पर्यटक स्थलों पर भी जा सकते हैं। उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द की गई हैं। 

Tags:    

Similar News