US-China Tariff Update: टैरिफ वॉर खत्म, दोनों देशों के बीच समझौता, जानिए अब कौन किस पर लगाएगा कितना टैक्स?

चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर फिलहाल के लिए समाप्त, दोनों देशों ने 90 दिनों के लिए टैरिफ में किया 115% कटौती का ऐलान

Update: 2025-05-12 09:43 GMT

US-China Tariff Update - चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर समाप्त हो गई है। फिलहाल दोनों देशों ने शुरूआत में 90 दिनों के लिए टैरिफ में 115% की कटौती करने का ऐलान किया है। अब से 90 दिनों के लिए अमेरिका चीनी सामानों पर 30% और चीन अमेरिका के सामान पर 10% टैरिफ लगाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि जनेवा में दो दिन की बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। अमेरिका और चीन का मानना है कि उनके बीच का आर्थिक और व्यापारिक रिश्ता वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए फायदे के इस फैसले पर पर सहमति जताई है।

चीन और अमेरिका ने इस बात पर विचार किया और माना कि लगातार बातचीत से एक-दूसरे की आर्थिक और व्यापार से जुड़ी चिंताओं को दूर किया जा सकता है। जिसके लिए दोनों देश जरूरत पड़ने पर बैठक करेंगे।


इन बैठकों में चीन की तरफ से स्टेट काउंसिल के वाइस प्रीमियर हे लिफेंग शामिल होंगे, जबकि अमेरिका की तरफ से ट्रेजरी के सचिव स्कॉट बेसेंट और यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमीसन ग्रीर हिस्सा लेंगे। दोनों देशों ने एक साथ बयान में कहा कि ये बैठकें चीन और अमेरिका में बारी-बारी से हो सकती हैं, या फिर दोनों की सहमति से किसी तीसरे देश में भी की जा सकती हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि पहले अमेरिका ने चीन पर 145% टैरिफ लगाया था, जिसके बाद चीन ने भी अमेरिका से आने वाले समानों पर 124% टैरिफ की घोषणा की थी। कई दिनों की तनातनी के बाद अब दोनों देशों ने समझौता कर लिया है। अमेरिका और चीन के अधिकारियों का कहना है कि ये एक बहुत अच्छा फैसला है।


ट्रम्प ने हाल ही में संकेत दिया कि वे चीन पर लगे टैरिफ को कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा टैरिफ इतने ज्यादा हैं कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार ठप हो गया है। NBC को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं कभी भी टैक्स घटा सकता हूं, क्योंकि चीन व्यापार करना चाहता है।" ट्रम्प ने यह भी बताया कि चीन की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है, फैक्ट्रियों की हालत खराब है और एक्सपोर्ट ऑर्डर गिर गए हैं।

Tags:    

Similar News