कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या: यूनिवर्सिटी में गोली मारी, कैंपस में सुरक्षा अलर्ट
टोरंटो में भारतीय छात्र शिवांक की हत्या के बाद कैंपस में भारी सुरक्षा अलर्ट, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।
टोरंटो। एक सामान्य दोपहर अचानक एक भयावह मंजर में बदल गई जब यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के पास रहने वाले 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी को गोलियों से भून दिया गया. आसपास के छात्रों और स्थानीय लोगों के लिए यह खबर एकदम से चौंकाने वाली थी ।
कैंपस के बाहर खौफ का माहौल
कुछ ही कदम की दूरी पर हुए इस हमले ने न सिर्फ छात्र समुदाय को बल्कि पूरे इलाके को हिला दिया है । दोपहर 2 बजे के करीब जिस वक्त यह दर्दनाक घटना हुई उस समय आसपास कैंपस में कई लोग मौजूद थे. अचानक गोलियों की आवाज़ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया । पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर को दोपहर में सूचना मिली कि किसी को गोली लगी है, मौके पर पहुंचने पर शिवांक को गंभीर हालत में देखा गया . अस्पताल ले जाते समय चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है और जांच जारी है ।
तीन दिनों में दूसरी बड़ी वारदात
यह आग बाद ही फैली है कि टोरंटो में पिछले तीन दिनों में दो भारतीयों की हत्या हो चुकी है . इससे पहले 20 दिसंबर को 30 वर्षीय हिमांशी खुराना की हत्या का मामला सामने आया था।
हिमांशी की हत्या, पार्टनर पर मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार हिमांशी के साथी अब्दुल गफूरी पर हत्या का आरोप है. 19 दिसंबर की रात वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके से हिमांशी के गायब होने की बात सामने आई थी अगली सुबह उनके घर में उनका शव मिला। भारतीय दूतावास ने शिवांक अवस्थी की हत्या पर गहरा दुख जताया है। दूतावास का कहना है कि वे परिवार के संपर्क में हैं और स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर हर संभव मदद दे रहे हैं।