VB-जी राम जी बिल के खिलाफ विपक्ष का संसद मार्च, प्रदूषण पर लोकसभा में हंगामा

VB-जी राम जी बिल के खिलाफ विपक्ष का संसद मार्च। 14 घंटे बहस के बाद आज लोकसभा में प्रदूषण पर चर्चा, प्रियंका गांधी करेंगी शुरुआत।

Update: 2025-12-18 07:09 GMT

नई दिल्ली। संसद का माहौल गुरुवार को भी पूरी तरह सियासी रंग में डूबा रहा.एक तरफ नए ग्रामीण रोजगार कानून VB-जी राम जी (VB-G-RAM-G) को लेकर विपक्ष सड़क से सदन तक मुखर नजर आया, तो दूसरी ओर लोकसभा में आज प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर भी अहम चर्चा होने जा रही है ।

VB-जी राम जी बिल पर विपक्ष का विरोध

गुरुवार को संसद परिसर में विपक्षी दलों ने VB-जी राम जी बिल के खिलाफ मार्च निकाला। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस समेत कई दलों के 50 से ज्यादा सांसद शामिल हुए। हाथों में तख्तियां और नारे—“बिल वापस लो”—के साथ सांसदों ने सरकार पर गरीबों से रोजगार का अधिकार छीनने का आरोप लगाया इससे एक दिन पहले, बुधवार को लोकसभा में इस बिल पर लंबी बहस हुई.  करीब 14 घंटे तक चली चर्चा देर रात 1:35 बजे खत्म हुई, जिसमें 98 सांसदों ने अपने विचार रखे।

मनरेगा की जगह नया कानून

VB-जी राम जी बिल को सरकार 20 साल पुराने मनरेगा कानून की जगह लाने की तैयारी में है । ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इस बहस का जवाब देने वाले हैं। विपक्ष चाहता है कि इस विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजा जाए , रोजगार की गारंटी से किसी भी तरह का समझौता न हो . कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तीखे शब्दों में कहा कि सरकार मनरेगा के मूल उद्देश्य को ही खत्म करने पर तुली है।


यह नाम बदलने का नहीं, अधिकार छीनने का मामलाः खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा यह सिर्फ नाम बदलने की बात नहीं है. यह काम के अधिकार का सवाल है। जो अधिकार हमने दिया था उसे छीना जा रहा है। गरीबों के लिए यह बेहद खतरनाक है और हम इसे अंत तक लड़ेंगे।

आज लोकसभा में प्रदूषण पर चर्चा

VB-जी राम जी के साथ-साथ गुरुवार को लोकसभा में प्रदूषण पर भी अहम चर्चा तय है कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा इस चर्चा की शुरुआत कर सकती हैं।

Tags:    

Similar News