उत्तर भारत में सर्दी कोहरे और शीत लहर का ट्रिपल अटैक: 100 ट्रेनें लेट, इंडिगो की 118 फ्लाइट कैंसिल

Update: 2025-12-30 06:05 GMT

उत्तर भारत में सर्दी का कहर तेज हो गया है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मैदानी राज्यों में सुबह-सुबह घना कोहरा छा गया. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और हरियाणा में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही।

यूपी में 4.4°C तापमान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज तापमान 4.4°C रिकॉर्ड किया गया. मौसम के इस अचानक बदलाव ने यातायात और जीवन दोनों को प्रभावित किया। कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर 100 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 15 घंटे तक लेट रहीं। VIP ट्रेनें जैसे तेजस एक्सप्रेस भी प्रभावित हुईं.

MP में जेट स्ट्रीम का असर

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बताया कि जेट स्ट्रीम की रफ्तार 287 kmph तक पहुंच गई, जिससे तापमान में तेज गिरावट आई। भोपाल में रात का तापमान 5.6°C रिकॉर्ड हुआ। डिंडोरी में वाहनों की छत पर बर्फ जम गई। राज्य के कई जिलों में कोल्ड वेव का असर जारी है. 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्कूलों में विंटर वैकेशन रहेगा.

राजस्थान के हाल बेहाल

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. कई जिलों में हल्की बारिश और घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली चार फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा, जबकि जयपुर-चंडीगढ़ की एक फ्लाइट रद्द करनी पड़ी।

बिहार में कोल्ड-डे और कोहरा

बिहार में पटना समेत 29 जिलों में घना कोहरा और कोल्ड-डे जारी है. पटना एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट कैंसिल और 16 लेट हुई. अररिया में तापमान सबसे कम 8.4°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान जताया है।

उत्तराखंड में 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां

उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश-बर्फबारी के संकेत हैं। देहरादून एयरपोर्ट पर 12 फ्लाइट लेट रहीं. हरियाणा में लगातार तीसरे दिन घना कोहरा छाया। कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और यमुनानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं.

अगले दो दिनों का मौसम

31 दिसंबर और 1 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कोहरे का असर रहेगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में सर्दी और बढ़ने के साथ कोल्ड वेव का असर भी बढ़ सकता है।

Similar News