Air India accident: एयर इंडिया हादसे में जान गंवाने वालों को टाटा ग्रुप देगा 1 करोड़, घायलों का इलाज भी करवाएगा
Air India accident: आज हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे को लेकर टाटा ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है।
Air India accident: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है। लंदन के लिए रवाना हुआ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे सैकड़ों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसी बीच टाटा ग्रुप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने घोषणा की है कि इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा जो लोग घायल हुए हैं उनके इलाज का सारा खर्च भी टाटा ग्रुप ही उठाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिस हॉस्टल इमारत में विमान गिरा था उसका पुनर्निर्माण कराने में भी कंपनी मदद करेगी।
टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने क्या कहा
एन. चंद्रशेखरन ने कहा, “हम जानते हैं कि इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के लिए यह समय बेहद कठिन है। टाटा ग्रुप की पूरी कोशिश है कि हम इन परिवारों को इस दुख की घड़ी में हर संभव सहायता दें। मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे और जो लोग घायल हुए हैं उन्हें बेहतरीन इलाज और देखभाल दी जाएगी। बता दें कि इस हादसे में मेघानीनगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल को भी भारी नुकसान हुआ है। टाटा ग्रुप ने इस हॉस्टल को फिर से बनवाने में भी सहयोग देने की बात कही है, ताकि वहां के छात्रों को कोई असुविधा न हो।
इसके साथ ही मुआवजे को लेकर अंतरराष्ट्रीय नियमों की भी चर्चा हो रही है। इंटरनेशनल एविएशन नियमों के मुताबिक, किसी विमान दुर्घटना में जान जाने पर एयरलाइन को पीड़ित परिवार को मुआवजा देना होता है। यह राशि अलग-अलग मामलों में जांच के बाद तय की जाती है।