PM Modi Vadodara Road Show: कर्नल सोफिया कुरैशी की ट्विन सिस्टर बोली- सिर्फ मेरी नहीं वो पूरे देश की बहन
Colonel Qureshi Twin Sister Shayna Sunsara Statement : गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के दूर पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी के वड़ोदरा रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी शामिल हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कर्नल सोफिया की बहन शायना सुनसारा ने कहा, सोफिया सिर्फ में बहन नहीं बल्कि पूरे देश की बहन है।
कर्नल सोफिया के परिवार ने क्या कहा
कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा, "बहुत अच्छा लगा (पीएम मोदी का रोड शो)। हमें गर्व है कि पीएम मोदी हमसे मिले। सोफिया कुरैशी देश की बेटी हैं, उन्होंने सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया।" इसके अलावा कर्नल सोफिया कुरैशी की मां हलीमा बीबी ने कहा, "पीएम मोदी जी से मिलकर मुझे खुशी हुई। ऑपरेशन सिंदूर से महिलाएं और बहनें खुश हैं।"
वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा, "पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है। सोफिया मेरी जुड़वां बहन है। जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो यह न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करती है। वह अब सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है।"
मेरी बहन को यह मौका देने के लिए धन्यवाद
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई संजय कुरैशी ने कहा, "जब प्रधानमंत्री मोदी यहां आए तो यह एक शानदार पल था। हम उन्हें पहली बार देख पाए। इशारों से उन्होंने हमारा अभिवादन किया। मैं अपने रक्षा बलों और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरी बहन को यह मौका दिया। एक महिला उन महिलाओं का बदला ले रही है जिन्होंने इतना कुछ सहा है, इससे बेहतर क्या हो सकता है?
बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद कर्नल सोफिया, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पत्रकार वार्ता की है। इनमें उन्होंने सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके पर स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। इसके बाद से ही तीनों चर्चा में आये थे।