PM Modi On Operation Sindoor: आतंक को पाल रहा पाकिस्तान खुद के विनाश की ओर: बचना है तो मिटाना होगा टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर

पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा - प्रधानमंत्री का पाकिस्तान को जवाब

Update: 2025-05-12 17:45 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 22 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान के सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल संधि और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) जैसे अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, भारत ने उन्हें मिटा दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को हमारी सेना ने मार गिराया गया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्षविराम को लेकर सहमति दी है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को केवल स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं।

पाकिस्तान के प्रति भारत की नीति सख्त 

राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों को लेकर भारत की नीति सख्त और स्पष्ट है। भारत पाकिस्तान के रुख को देखकर आगे की रणनीति तय करेगा और अगर बातचीत होगी तो सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही होगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आतंक के खिलाफ दुनिया को एकजुट होना होगा, और भारत आतंक के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग है।

पाकिस्तानी फौज जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दें रहे है, वो खुद पाकिस्तान को समाप्त कर देगा

Full View

प्रधानमंत्री ने भारत के रुख को स्पष्ट करते हुए दो टूक कहा, "अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे अपने आतंकी ढांचे को पूरी तरह खत्म करना होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं हो सकता। आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। आतंक और व्यापार साथ नहीं हो सकते, और खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते।"

युद्ध मैदान पर दिखा मेड इन इंडिया हथियारों का दम

Full View

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युद्ध के मैदान पर भारत ने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और अब ऑपरेशन सिंदूर ने इस गौरवगाथा में एक नया अध्याय जोड़ा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भारत ने न्यू एज वारफेयर में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। खास बात यह रही कि इसमें इस्तेमाल हुए 'मेड इन इंडिया' हथियारों ने अपनी ताकत और विश्वसनीयता का प्रमाण दिया। अब दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्धों में भारतीय रक्षा उपकरणों का समय आ चुका है। 

Tags:    

Similar News