केरल CM का कर्नाटक सरकार पर निशाना: मुस्लिम घरों की तोड़-फोड़ पर उठाए सवाल

केरल CM पिनाराई विजयन ने कर्नाटक में मुस्लिम घरों की तोड़-फोड़ पर चिंता जताई, DK शिवकुमार ने जवाब दिया. पूरा मामला जानें।

Update: 2025-12-27 15:30 GMT

बेंगलुरु की गलियों में इस बार चर्चा का विषय सिर्फ बुलडोजर नहीं बल्कि राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकार बन गए हैं.जब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कर्नाटक सरकार की कार्रवाई को लेकर अपनी चिंता जताई, तो सियासी हलचल शुरू हो गई ।

बुलडोजर एक्शन पर विवाद

20 से 23 दिसंबर के बीच बेंगलुरु के वसीम लेआउट और फकीर कॉलोनी में सरकारी बुलडोजर चला लगभग 200 घरों को गिराया गया जिनमें करीब 1000 लोग रहते थे । स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई अचानक हुई और उन्हें पर्याप्त सूचना नहीं दी गई पुलिस के आने के बाद हमें जबरन घरों से बाहर निकाला गया और फिर बुलडोजर चल गया।

पिनाराई विजयन ने उठाए सवाल

केरल CM पिनाराई विजयन ने X (पूर्व Twitter) पर लिखा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार भी अब अल्पसंख्यक विरोधी राजनीति अपना रही है। यह दुखद है कि सालों से यहां रह रहे परिवारों को बेदखल किया गया।


DK शिवकुमार का जवाब

कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने कहा कि बाहरी नेताओं को ऐसे मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। पिनाराई जैसे वरिष्ठ नेता को पूरी जानकारी लिए बिना टिप्पणी नहीं करनी चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि यह इलाके की डंप साइट पर अवैध निर्माण को हटाने का प्रयास था और सभी परिवारों को दूसरी जगह जाने का मौका दिया गया।   

CPI(M) ने जताई नाराजगी

CPI(M) ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि सर्दियों में लोगों के घर तोड़ दिए गए. जिससे वे पूरी तरह बेघर हो गए। हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और एंटी-डेमोलिशन कमेटी बनाई गई  है।  

Tags:    

Similar News