जगदीशपुर में 15 करोड़ से बनेंगे दो बड़े पुल, एक लाख से ज्यादा लोग होंगे लाभान्वित

जगदीशपुर विधानसभा में 15 करोड़ रुपए की लागत से दो बड़े पुल बनेंगे। 40 गांव और एक लाख लोग सीधे लाभान्वित होंगे।

Update: 2025-12-27 15:00 GMT

अमेठी। जगदीशपुर विधानसभा में 15 करोड़ रुपए की लागत से दो बड़े लघु पुल का निर्माण किया जाएगा । इससे लगभग 40 गांवों की एक लाख से अधिक आबादी सीधे लाभान्वित होगी, यह प्रस्ताव भाजपा विधायक सुरेश पासी ने रखा था और लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा वित्तीय सहमति दे दी गई है।

पुलों का विवरण

पहला लघु सेतू

  • स्थान: गूंगेमऊ के पास कादूनाला नैया नाला
  • लागत: 7.29 करोड़ रुपए
  • लाभ: गूंगेमऊ और गौरा गांव जुड़ेंगे, लगभग 20 गांव और 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे।
  • विशेषता: गौरा में हनुमानगढ़ी मंदिर के भक्तों के आने-जाने में सुविधा।

दूसरा लघु सेतू

  • स्थान: जगदीशपुर जामों से आदिलपुर गांव तक
  • लागत: 7.64 करोड़ रुपए
  • लाभ: लगभग 20 गांव और 50 हजार लोग सीधे लाभान्वित होंगे।

निर्माण की खास बातें

दोनों पुल आरसीसी (RCC) संरचना के होंगे,  जगदीशपुर की सड़कों का जाल पहले ही बिछ चुका है, जिससे अब जर्जर सड़कें नहीं हैं। विधायक सुरेश पासी ने बताया कि वह जगदीशपुर के विकास पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है। इन पुलों के निर्माण से स्थानीय लोगों की आवाजाही आसान होगी. श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और जगदीशपुर विधानसभा का विकास नई दिशा में आगे बढ़ेगा ।

अधिशाषी अभियंता रमेश चंद्र

 लोकनिर्माण विभाग में निर्माण खंड के अधिशाषी अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि जगदीशपुर के विधायक सुरेश पासी ने दो लघु सेतू के निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। 

Tags:    

Similar News