आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 80GGC के फर्जी दावों पर 200 ठिकानों पर छापेमारी, जानें पूरा मामला
Income Tax Raid : नई दिल्ली। आयकर विभाग राजनीतिक चंदे की फर्जी कटौतियों के सिलसिले में छापेमारी कर रहा है। यह कार्रवाई विभाग को 80GGC के तहत कई बिचौलियों द्वारा दावा किए गए कई फर्जी बिल मिलने के बाद हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आयकर अधिनियम की धारा 80GGC करदाताओं को राजनीतिक दलों को दिए गए चंदे पर कटौती का प्रावधान करती है। फर्जी चिकित्सा खर्च और ट्यूशन फीस के सिलसिले में भी छापेमारी जारी है। 200 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी चल रही है।