सोना 4,300 उछलकर 1.55 लाख के ऑल टाइम हाई पर: चांदी में भी रिकॉर्ड तेजी
सोने के दाम 4,300 रुपए बढ़कर 1.55 लाख के ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। 23 दिन में 22 हजार महंगा, चांदी भी 3.19 लाख रुपए पार।
नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही सोना और चांदी दोनों निवेशकों को हैरान कर रहे हैं. 23 जनवरी को सोने के दाम इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। महज 23 दिनों में सोना करीब 22 हजार रुपए महंगा हो चुका है वहीं चांदी ने तो रफ्तार और भी तेज पकड़ ली है।
सोना पहली बार 1.55 लाख के पार
आज सोना 4,300 रुपए बढ़कर 1,55,428 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, इससे पहले इसका भाव 1,51,128 रुपए था यानी एक ही दिन में जोरदार उछाल देखने को मिला।
चांदी एक दिन में 19,249 की छलांग
1 किलो चांदी आज 19,249 रुपए बढ़कर 3,18,960 रुपए पर पहुंच गई। गुरुवार को इसका भाव 2,99,711 रुपए था। आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल अब तक चांदी 88,540 रुपए महंगी हो चुकी है जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है।
सोने में तेजी के बड़े कारण
ग्लोबल टेंशन और ‘ग्रीनलैंड’ विवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद और यूरोपीय देशों को टैरिफ की धमकी से वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है । ट्रेड वॉर का डर बढ़ते ही निवेशक शेयर बाजार से दूरी बनाकर सोने जैसे सेफ हेवन की ओर रुख करते हैं, यही ट्रेंड इस वक्त दिख रहा है।
रुपए की रिकॉर्ड कमजोरी
भारत में सोने की कीमत सिर्फ इंटरनेशनल रेट से तय नहीं होती, डॉलर-रुपया एक्सचेंज रेट भी बड़ा फैक्टर है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 91.10 के ऑल टाइम लो पर है । बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक कमजोर रुपये की वजह से सोने की लैंडिंग कॉस्ट काफी बढ़ गई है और इसी कारण घरेलू बाजार में भाव 1.5 लाख के पार निकल गए।
सेंट्रल बैंकों की भारी खरीद
दुनिया भर के सेंट्रल बैंक जिनमें भारत का RBI भी शामिल है लगातार सोने की खरीद बढ़ा रहे हैं । वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार 2025 में रिकॉर्ड खरीद के बाद 2026 की शुरुआत में भी डिमांड मजबूत बनी हुई है। सप्लाई सीमित और मांग ज्यादा होने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
आगे कहां तक जा सकता है सोना
रिसर्च हेड डॉ. रेनिशा चैनानी का मानना है कि अगर अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी और मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ता है. तो 2026 में सोना 1,90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी के 4 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है।