हर कीमत चुकाने को तैयार: किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता...टैरिफ विवाद पर पीएम मोदी का बयान

Update: 2025-08-07 04:56 GMT

टैरिफ विवाद पर पीएम मोदी का बयान

PM Modi On Donald Trump Tariff : नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने पर पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा। वह अपने पशुपालकों और मछुआरों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर हालांकि उनको व्यक्तिगत तौर पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, मैं इसके लिए तैयार हूं। काफी लंबे समय से अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के खिलाफ बार-बार टैरिफ लगाने की बात करते रहे हैं। इस माह के शुरू में अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ की बात कही थी।

ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब

एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है।

अमेरिका ने क्यों लगाया टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने पर व्हाइट हाउस ने कहा, यह कदम यूक्रेन युद्ध के चलते रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है। ट्रंप ने पहले ही पिछले सप्ताह भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसे अब आधिकारिक रूप से लागू किया जा रहा है।

आदेश में कहा गया है कि भारत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रूस से तेल आयात कर रहा है, जिसे अमेरिका अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लिए खतरा मानता है। यह नया शुल्क आदेश जारी होने के 21 दिन बाद लागू होगा। हालांकि, वे वस्तुएं जो उस समय तक समुद्री मार्ग में हों और 17 सितंबर से पहले अमेरिकी सीमा शुल्क से क्लियर हो जाएं, उन्हें इस शुल्क से छूट दी जाएगी।

अमेरिकी टैरिफ पर भारत ने बुधवार को जवाब दिया था। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका ने हाल के दिनों में रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है। हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारे आयात मार्केट फैक्टर पर आधारित हैं और भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के समग्र उद्देश्य से किए जाते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर उन कार्यों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाने का विकल्प चुना है जो कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में कर रहे हैं। हम दोहराते हैं कि ये कार्य अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण हैं। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

Tags:    

Similar News