SwadeshSwadesh

पुलिस की तैयारी कर रहे युवकों के लिए खुशखबरी, जल्द निकलेंगी भर्ती

Update: 2020-06-26 09:07 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन साल से अटकी पड़ी पुलिस आरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरु होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया की फाइल पर हस्ताक्षर कर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए हैं।

4269 आरक्षों की भर्ती प्रक्रिया जल्द समीक्षा बैठक के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीन साल बाद प्रदेश में आरक्षक भर्ती फिर से शुरु करने की भी बात कही और 4269 आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया। गृहमंत्री ने बैठक के बीच में ही तुरंत आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरु करने से संबंधित फाइल तत्काल गृहमंत्रालय से बुलाई और उस पर हस्ताक्षर भी किए।

इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए प्रदेश में पुलिस हॉस्पिटल बनाने की बात कही है। PHQ में हुई पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस हॉस्पिटल को लेकर निर्देश दिए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बनने वाले पुलिस हॉस्पिटल में आरक्षक से लेकर गृहमंत्री और पुलिस महानिदेश अपना इलाज करा सकेंगे।

Tags:    

Similar News