SwadeshSwadesh

MPPSC ने स्वास्थ्य विभाग में 63 पदों पर निकाली भर्ती, दो दिन शेष, ऐसे करें आवेदन

Update: 2021-08-13 11:37 GMT

भोपाल। प्रदेश में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने युवाओं के लिए लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में 63 पदों के लिए असिस्टेंट मैनजेर के लिए वैकेंसी जारी की है। इसके लिए 16 जुलाई 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 63 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें सामान्य वर्ग के 17, एससी के 10, एसटी के 13 और ईडब्ल्यूएस के 6 पद शामिल है।  इसके लिए 16 जुलाई से 2021 से 15 अगस्त 2021 तक आवेदन लिए जाएंगे। ऐसे में युवाओं के पास आवेदन के लिए दो दिन बचे है।21 जुलाई से 17 अगस्त के बीच आवेदन में त्रुटि सुधार किया जा सकेगा।  

असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन 24 अक्टूबर को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है।  सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 और एससी या एसटी वर्ग के लिए 500 रूपए रखा गया। 

Tags:    

Similar News