SwadeshSwadesh

राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर सोनिया और राहुल सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Update: 2018-08-20 03:54 GMT

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 74वीं जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्नी सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी के साथ बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा और दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। वे देश के छठवें प्रधानमंत्री थे। 20 अगस्‍त, 1944 को जन्‍मे राजीव गांधी की 1991 में तमिलनाडु में हत्‍या कर दी गई थी



हम आपको बता दें कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने थे। उसके बाद 1989 के आम चुनावों में कांग्रेस की हार हुई और पार्टी दो साल तक विपक्ष में रही। 1991 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक भयंकर बम विस्फोट में राजीव गांधी की मौत हो गई थी।राजीव गांधी की राजनीति में कोई रूचि नहीं थी और वो एक एयरलाइन पाइलट की नौकरी करते थे। 1980 में छोटे भाई संजय गांधी की एक हवाई जहाज दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के बाद मां इंदिरा को साथ देने के लिए 1982 में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश लिया।



Similar News