SwadeshSwadesh

साजिश नहीं, यह कुदरत का कहर है अमृतसर रेल हादसा

Update: 2018-10-20 04:48 GMT

अमृतसर/स्वदेश वेब डेस्क। अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार की सुबह करीब पांच बजे अमृतसर पहुंचे पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अमृतसर ट्रेन हादसा साजिश नहीं कोताही थी। इसमें कई पड़ाव पर चूक हुई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पहुंचकर शहर के गुरूनानक अस्पताल समेत उन सभी अस्पतालों का दौरा किया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।

इस बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि जो हुआ दुखद हुआ। यह कुदरत का कहर था जो हर व्यक्ति के लिए असहनीय है। अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि यह साजिश नहीं बल्कि हादसा था। सिद्धू ने दावा किया कि ट्रेन जब जोड़ा फाटक के पास से निकली तो उसकी स्पीड 100 से अधिक थी। ट्रेन चालक ने हॉर्न नहीं दिया। लेकिन यह हादसा जान-बूझकर नहीं किया गया। कोताही का परिणाम था। सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अपने स्तर पर जांच करवाई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपनी पत्नी के विरूद्ध हुई नारेबाजी के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि वह कल एक कार्यक्रम के सिलसिले में बाहर थे। उन्होंने इस क्षेत्र से पत्नी के बल पर ही चुनाव लड़ा है और यहां की जिम्मेदारी शुरू से वही संभालती हैं। सिद्धू ने कहा कि यह मौका राजनीति करने का नहीं है।

Similar News