SwadeshSwadesh

प्रधानमंत्री ने शीर्ष मंत्रियों के साथ की बैठक, संसद को सुचारु चलाने के लिए बनाई रणनीति

Update: 2022-08-05 09:23 GMT

नईदिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संसद भवन में रणनीतिक विचार विमर्श के लिए अपनी सरकार के शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री की इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मौजूद रहे।

बता दें की इससे पहले प्रधानमंत्री तीन बार इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए मंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं। विपक्ष मानसून सत्र शुरू होने के बाद लगातार संसद में महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर हंगामा कर रहा है।  कांग्रेस आज देशभर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है।

आर्थिक मोर्चे पर भारत की स्थिति बेहतर - 

संसद के दोनों सदनों में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि दुनियाभर में कोविड और यूक्रेन संघर्ष के चलते महंगाई बढ़ी है। इसके बावजूद भारत औरों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है।उधर, ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस और डीएमके के सदस्य संसद में विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते सदनों की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।

Tags:    

Similar News