SwadeshSwadesh

नवजोत सिंह सिद्धू के पाक जाने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कुछ ऐसा...

Update: 2018-08-14 14:33 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पाक दौरे को देश के साथ गद्दारी करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह दौरा उन्हें राजनीतिक नुकसान भी पहुंचाएगा।

मंगलवार को स्वामी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता वह स्थिर दिमाग के हैं। थोड़ा भी संतुलन दिमाग में है तो पाकिस्तान नहीं जाएंगे। यह उनके लिए राजनीतिक जीवन में बड़ा नुकसान होगा। इसको लोग गद्दारी समझेंगे और कोई उन्हें माफ नहीं करेगा।'

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद इमरान खान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील गावस्कर और फिल्म अभिनेता आमिर खान को शामिल होने का न्यौता दिया है। गावस्कर और आमिर ने इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने से मना कर दिया है जबकि सिद्धू ने इस न्यौते को स्वीकार करते हुए कहा है कि वह समारोह में जरूर जाएंगे। 

Similar News