SwadeshSwadesh

उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर रखी यह शर्त

Update: 2019-03-17 14:15 GMT

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। जिस पर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से गठबंधन का प्रस्ताव आया है। लेकिन कांग्रेस हमारे फॉर्मूले को लेकर सहमत होती है तभी गठबंधन पर विचार करेंगे।

रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस द्वारा इस शर्त पर सहमति जताई गई, तो एनसी उनके साथ अन्य सीटों पर बात कर सकती है। उन्होंने कहा, 'देखते हैं कि हमें क्या प्रतिक्रिया मिलती है।' कश्मीर घाटी की तीन लोकसभा सीटें उत्तरी कश्मीर, मध्य कश्मीर और दक्षिण कश्मीर हैं।

जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव पांच चरणों में होंगे। अनंतनाग लोकसभा सीट पर सुरक्षा कारणों से मतदान तीन चरणों में होगा। 11 अप्रैल को 2 सीटों पर वोटिंग होगी। 18 अप्रैल को भी 2 सीटों पर वोटिंग होगी। 23, 29 अप्रैल को 1-1 सीटों पर वोटिंग होगी। 6 मई को 2 सीटों पर वोटिंग होगी। 

Similar News