मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, विपक्षी एकता पर दिया जोर
नईदिल्ली। साल 2024 लोकसभा चुनाव में भले अभी एक साल से अधिक का समय हो लेकिन देश में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई। पिछले 9 सालों से विपक्ष में बैठे कांग्रेस समेत अन्य दल किसी भी तरह सत्ता में आने की राह तलाश रहे है। इसके लिए बार-बार विपक्षी एकता का मुद्दा अलग-अलग मंचों से सुनाई देता है। इसी कड़ी में आज दिल्ली दौरे पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की।
इस दौरान नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2024 से पहले ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एक साथ लाया जाएगा ।हम अधिक से अधिक राजनीतिक दलों तक पहुंचेंगे और एक साथ आगे बढ़ेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा कि हमें विपक्ष को एकजुट करके लड़ना है. हम सभी विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं। वहीँ राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधाराओं की लड़ाई है और यह 2024 की लड़ाई की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
लालू यादव से की मुलाकात -
इससे पहले नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर पर पहुंचे। यहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच देश के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। इसके बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे यहां उन्होंने तेजस्वी और उनकी पत्नी से मुलाकात की और उनकी बेटी को भी आशीर्वाद दिया।