SwadeshSwadesh

एनआईए करेगी मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच, जारी हुए आदेश

Update: 2021-03-20 09:27 GMT

मुंबई। देश के चर्चित केस एंटीलिया के  बाहर मिली विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो के  मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ( एनआईए ) जांच करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस सबंध में आदेश जारी कर दिए है। वर्तमान में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ( एटीएस ) जांच कर रही है।   

बता दें की गत 5 मार्च को मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ था। इस मामले की जांच कर रही एटीएस ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे समेत 25 लोगों के बयान दर्ज किए है। मनसुख हिरेन की मौत एक अनसुलझी गुत्थी बानी हुई है। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सचिन वाझे सहित अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हिरेन की पत्नी ने वाझे पर उनके पति की मौत में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News