SwadeshSwadesh

कोटा नवजात शिशुओं की मौत पर गहलोत सरकार मौन क्यों : स्मृति ईरानी

Update: 2020-01-03 13:50 GMT

दिल्ली। राजस्थान के कोटा में 100 से अधिक नवजात शिशुओं की मौत पर केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सवाल खड़े किए हैं।

शुक्रवार को स्मृति ईरानी ने दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में 'मेरी दिल्ली मेरा सुझाव' नाम के कैंपेन को लॉन्च करने पहुंची। इस मौके पर उन्होंने राजस्थान के कोटा में नवजातों की मौत पर अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार प्रहार किया। मंत्री ईरानी ने कहा कि अस्पतालों में जब यह मौत हो रही थी तो प्रदेश सरकार क्या कर रही थी ? इस मामले से तो लगता है कि अस्पतालों में बच्चों की मौत होती रही और सरकार मौन हो कर तमाशा देखती रही। अभी तक इस मामले में किसी की कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है, और न ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने दिल्ली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने पांच साल के अपने कार्यकाल में केवल सिर्फ बातें ही की हैं। हम दिल्ली की जनता के बीच उनसे ही दिल्ली के विकास के बारे में सुझाव लेंगे इसलिए 49 वैन की शुरुआत की है।

Tags:    

Similar News