SwadeshSwadesh

जॉनसन एंड जॉनसन ने बेबी पाउडर वापस मंगाया, मिले कैंसर कारक तत्‍व

Update: 2019-10-19 16:31 GMT

नई दिल्‍ली/वाशिंगटन। अमेरिकी दवा रेग्‍युलेटर फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर बड़ी कार्रवाई की है। यूएसएफडीए ने यह कार्रवाई कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर जैसे बीमार पैदा करने वाले तत्व एस्बेस्टस के सबूत मिलने के बाद की है।

इसके बाद जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने 33 हजार बोटल को रिकॉल यानी बाजार से वापस मंगा लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को एफडीए की कार्रवाई की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी बहुत दिनों से और लगातार बेबी पाउडर में कैंसर जैसी बीमारी के लिए जिम्मेदार तत्व की मौजूदगी को सिरे से नाकार रही थी। अब जाकर जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने कहा है कि रेग्युलेटर को ऑनलाइन रिटेलर से खरीदे गए बेबी पाउडर सैंपल में क्राइसोटाइल एस्बेस्टस का पता चला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है, जो पांच फीसदी तक लुढ़क गए।

कंपनी के प्रवक्‍ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि #22318RB लॉट को वापस मंगाया गया है, जिसके 33 हजार बॉटल्स एक अज्ञात रिटेलर ने बेचे हैं। यह पहली बार है जब जॉनसन एंड जॉनसन ने बेबी पाउडर को बाजार से वापस मंगाया है।

Tags:    

Similar News