SwadeshSwadesh

सीमा पर घुसपैठ की कोशिश में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

9.69 लाख के मवेशी भी जब्त

Update: 2019-07-22 15:30 GMT

कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार देर रात विभिन्न क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। ये अवैध तरीके से सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इसके साथ ही 9.69 लाख रुपये के मवेशी भी जब्त किए हैं। सोमवार शाम बीएसएफ के दक्षिणी कमान के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अयोध्या कर्मकार ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मालदा, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेशी और भारतीय तस्कर 164 मवेशियों की तस्करी की कोशिश में जुटे हुए थे लेकिन बीएसएफ की टीम ने इन्हें चारों तरफ से घेर लिया था जिसके बाद तस्कर तो जान बचाकर भाग गए लेकिन मवेशियों को पीछे छोड़ गए। इनकी कीमत नौ लाख 69 हजार 197 रुपये है। सभी मवेशियों को संबंधित थाना के हवाले कर दिया गया है।

बताया गया है कि बीएसएफ ने मालदा जिले में सीमा पर 49 मवेशियों को जब्त किया। बीओपी निमिता के क्षेत्र में, 78 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने अलग-अलग जगह से 29 मवेशियों को जब्त किया। दूसरी ओर, 60 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने 26 मवेशियों को और 117 बटालियन के बीओपी हरुडांगा ने 18 मवेशियों को जब्त किया। अन्य घटनाओं में, बीएसएफ के जवानों ने अपने संबंधित क्षेत्रों में 42 मवेशियों की जब्त किया और पशु तस्करों के तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया। इन सभी मामलों में तस्कर अंधेरा और घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं। (हि. स.)

Similar News