SwadeshSwadesh

दुनिया के 209 शहरों में कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे

जीवन यापन के मामले में मुंबई देश में सबसे महंगा शहर है। दुनिया में इसका नंबर 55वां है।

Update: 2018-06-27 07:11 GMT

देश में सबसे महंगा मुंबई, दुनिया में हांगकांग

मुंबई | जीवन यापन के मामले में मुंबई देश में सबसे महंगा शहर है। दुनिया में इसका नंबर 55वां है। मुंबई, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (58वीं रैंकिंग) और यूरोप के फे्रेंकफर्ट (68वीं रैंकिंग) जैसे शहरों से भी महंगा है। वैश्विक रैंकिंग में भारत का सबसे सस्ता शहर कोलकाता है, जिसकी रैंकिंग 182वीं है। अंतर्राष्ट्रीय कंसल्टिंग फर्म मर्सर के कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे में भारत के 6 शहर शामिल हैं। वैश्विक रैंकिंग में हांगकांग दुनिया का सबसे महंगा शहर है। न्यूयॉर्क को आधार शहर मानते हुए दुनियाभर के 209 शहरों पर सर्वे किया गया।

हर शहर में 200 वस्तुओं की दर की तुलना के आधार पर रैकिंग की गई। सर्वे में शामिल भारतीय शहरों में सबसे ज्यादा महंगाई दर 5.57 प्रतिशत दर्ज की गई। सर्वे के मुताबिक, मक्खन, मीट, पॉल्ट्री और फार्म उत्पादों सहित शराब की दर में इजाफा होने से कॉस्ट ऑफ लिविंग बढ़ी है। स्पोर्ट्स और मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियां महंगी होने से भी शहरों की रैकिंग पर असर पड़ा। तीसरी बड़ी वजह यातायात रही, जिसमें टैक्सी किराया, गाडिय़ों का पंजीयन और रोड कर शामिल हैं। सर्वे के मुताबिक, मेलबर्न और ब्यूनस आयर्स की रैंकिंग घटी है। मुंबई की रैकिंग में उछाल आया है।



Similar News