SwadeshSwadesh

डीआरडीओ के डॉ. जी सतीश रेड्डी होंगे अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

Update: 2018-08-25 14:51 GMT

नई दिल्ली। डॉ. जी सतीश रेड्डी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (डीडीआरएंडडी) के सचिव नियुक्त किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी मामलों की समिति ने रेड्डी की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है। इसके मुताबिक रेड्डी को दो साल की अवधि के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (डीडीआरएंडडी) के सचिव और अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रेड्डी रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं। देश के प्रमुख मिसाइल वैज्ञानिक डॉ रेड्डी ने नौवहन और वैमानिकी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है।

Similar News