SwadeshSwadesh

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा - पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्तों का फायदा भारत को मिलेगा

Update: 2018-08-04 10:41 GMT

नई दिल्ली। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि भारत के अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते कायम हो रहे हैं। इसका फायदा भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में मिलेगा।

प्रधान ने पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों का आकलन करते हुए कहा, 'सरकार की 'नेबरहुड फर्स्ट' की धारणा यह दर्शाती है कि भारत के पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों का देश को बहुत फायदा होगा और यह बेहतर कनेक्टिविटी एक समान और संतुलित तरीके से देश में अधिक समृद्धि लाएगी।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ बेहतर ताल-मेल से भारत को कई तरह से लाभ होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत ने विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं के माध्यम से अपने पड़ोसियों के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को सुरक्षित करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा, 'ऊर्जा विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है, हमने यह लक्ष्य रखा है कि पड़ोसी देशों के साथ हम विभिन्न परियोजनाओं के जरिए इस तरह की कनेक्टिविटी बनाएं जिसका लाभ हमारे साथ- साथ उन्हें भी हो।'

Similar News