SwadeshSwadesh

कांग्रेस नेता का तंज, गांधी को स्मरण करने से नहीं अनुसरण करने से होगा काम

Update: 2019-06-26 07:55 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कांग्रेस की ओर से कहा है कि विपक्ष अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएगा और देश की जनता उम्मीद करती है कि देश का विपक्ष मजबूत रहे। सरकार की गलत नीतियों की आलोचना विपक्ष करता है और करेगा। सरकार गलत करेगी उसका विरोध विपक्ष करेगा। यह बात कांग्रेस नेता ने राज्य सभा में संबोधित करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के आंदोलन की अगुवाई की थी और गांधीजी कांग्रेस के भी अध्यक्ष रहे। उन्होंने आगे कहा कि गांधी को सिर्फ स्मरण करने से नहीं अनुसरण करने से काम होगा। गांधीजी की जयंती राष्ट्रपति के अभिभाषण में 86वें पैरा में लिखी गई है, उससे पहले सरकार की स्तुतिगान किया गया है। कांग्रेस नेता ने सवाल दागते हुए कहा कि आप यूएन का योग दिवस मनाते हैं लेकिन गांधी की जयंती को UN ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया है क्यों आप लोग वह नहीं मनाते, क्यों उसका जिक्र भाषण में नहीं किया गया। आज देश को अहिंसा के संदेश के जरूरत है जब लोग दिनदहादे मारे जा रहे हैं, वह तस्वीरें देखी नहीं जाती है। देश सरकार की कार्रवाई देखना चाहता है कि आप ऐसी घटनाओं के खिलाफ क्या करेंगे।

Similar News