SwadeshSwadesh

बारामूला में सेना की गाड़ी पर हमला, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

Update: 2019-04-20 04:13 GMT

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार की शाम आतंकियों ने सुरक्षाबलों के गश्तीदल पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इसके अलावा यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। एक अन्य आतंकी के छिपे होने का अंदेशा है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

शनिवार की सुबह जानकारी मिली है कि आतंकियों ने सोपोर इलाके के राफियाबाद के वाटरगाम में सेना की 32वीं राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर एक ग्रेनेड दागा था। उसके बाद पुलवामा में दक्षिणी त्राल टाउनशिप रा हेमलेट में अंधाधुंध फायरिंग की गई। जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकी को मार गिराया गया। फिलहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हमले को अंजाम देने वाले अन्य आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रखा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में सेना के काफिले पर जैश-ए मुहम्मद ने आतंकी हमला कराया था और इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

Similar News